Cyber Fraud क्या होता है और इससे बचने के उपाय क्या हैं?-

Daily Khabar Hindi
6 Min Read
साइबर फ्रॉड क्या है?साइबर फ्रॉड होने से बचने और शिकायत करने के लिए भारत सरकार ने एडवाइजरी की है|

इस लेख के माध्यम से Cyber Fraud या साइबर क्राइम से होने वाले खतरों के बारे में जानेंगे और इससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी साझा करेंगे |साइबर फ्रॉड वर्तमान समय का सबसे ज्वलंत मुद्दा है|दुनिया भर में स्मार्टफोन और इन्टरनेट का प्रयोग बहुत तेजी से हो रहा है,जो उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता और सुरक्षा की चिन्ताओ को जन्म दे रहा है|इस कारण से, सभी उपयोगकर्ताओं के लिए साइबर अपराध और सुरक्षा के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है| आज हम इस लेख के माध्यम से Cyber अपराध और सुरक्षा के बारे में और अधिक चर्चा करेंगे……..

परिचय

Cyber Fraud या साइबर क्राइम में साइबर अपराधी किसी व्यक्ति या कंपनी का डाटा,पर्सनल जानकारियां,आकड़े आदि को हैक कर उनको भारी नुकसान पहुचाते हैं|हम एक आधुनिक युग में है जिनमे हर व्यक्ति इन्टरनेट और सोशल मिडिया के माध्यम से अपने जानकारियों को शेयर कर रहा है| इसी का फायदा साइबर ठग उठाते हैं|वर्तमान समय में सभी व्यक्ति इन्टरनेट का प्रयोग कर रहे हैं उसी तरह से हमें इनकी सुरक्षाओं पर ध्यान देने की जरुरत है|साइबर अपराध न केवल भारत अपितु वैश्विक स्तर और विभिन्न संगठनो के लिए खतरनाक हो सकते हैं|ये हमले राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को भी प्रभावित कर सकते है|

Cyber Fraud क्या है…….

साइबर फ्रॉड या हमले को कम्पूटर और इन्टरनेट के माध्यम से होने वाली व्यवस्थित आपराधिक गतिविधि के रूप में परिभाषित किया गया है| इन अपराधो में अपराधी किसी व्यक्ति या संगठन की संवेदनशील जानकारी को अवैध तरीके से प्राप्त करके उसका फायदा उठाते हैं|

Cyber Fraud के प्रकार-

Cyber Fraud के द्वारा साइबर ठग व्यक्तिओं किस -किस प्रकार से अपने जाल में फंसा सकते है?आइये जानते हैं इस लेख के माध्यम से साइबर फ्रॉड के तरीकों के बारे में-

  • स्पैम मेल-इसमें कई प्रकार के मेल आते हैं जिसमे ऐसे ईमेल भी होते है जो सिर्फ कंप्यूटर को नुक्सान पहुचाते हैं जिससे सारे कंप्यूटर ख़राब हो जाते हैं|
  • हैकिंग- साइबर अपराधी द्वारा किसी व्यक्ति की निजी जानकारी को अवैधानिक रूप से हासिल करना ही हैकिंग हैकिंग होता है|
  • फिशिंग-किसी व्यक्ति के पास स्पैम ईमेल भेजकर,जिससे की व्यक्ति आकर्षित होकर उस स्पैम ईमेल को खोलता है और अनजाने में अपनी निजी जानकारी को साइबर अपराधी को दे देता है|
  • सॉफ्टवेर पाइरेसी-साइबर अपराधी द्वारा ओरिजिनल सॉफ्टवेर की नक़ल करके उसको कम दाम में बेचते हैं जिससे की सॉफ्टवेर बनाने वाली कंपनियों को भारी नुकसान होता है,जो की साइबर अपराध की श्रेणी के अंतर्गत आता है|
  • फर्जी बैंक कॉल-इसमें साइबर अपराधी द्वारा आपको फर्जी ईमेल,मैसेज या कॉल के द्वारा व्यक्ति को ओटिपी के लिए कहा जाता है अगर आप ओटिपी नहीं देंगे तो आपका एटीएम कार्ड या बैंक खाता बंद कर दिया जायेगा|ध्यान रहे की किसी भी बैंक द्वारा आपसे इस प्रकार की जानकारी नही मांगी जाती है और भूलकर भी इस प्रकार की जानकारी फ़ोन कॉल,ईमेल या मैसेजे के माध्यम से न शयेर करें|

और भी प्रकार हो सकते हैं जिससे की साइबर अपराधी साइबर फ्रॉड कर सकते हैं|

Cyber Fraud से बचने के उपाय-

Cyber Fraud से बचने के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण उपाय करने चाहिए;

  • इन्टरनेट पर अपनी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारियों को साझा करने से सतर्क रहना चाहिए|
  • हमें ऑनलाइन व्यापार और वित्तीय लेनेदेन में विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए |केवल प्रमाणित वेबसाइटों एवं एप्प से ही लेनदेन एवं खरीदारी करनी चाहिए और सुनिश्चितकरें की लेनदेन सुरक्षित है|
  • हमें अपने कंप्यूटर और उपकरण के लिए एंटी वायरस टूल का प्रयोग करने चाहिए|
  • किसी भी अनजान इमेल्स या वेबसाइट लिंक्सपर क्लिक न करें जो आपके वित्तीय खाते या व्यक्तिगत जानकारिया मांगी जाये|
  • आप हमेशा अपने बैंक खातों का नियमित जांच करते रहे| अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड के पासवर्ड को बदलते रहे और हमेशा सुरक्षित एवं अप्रत्याशित पासवर्ड का प्रयोग करें|
  • किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रिपोर्ट करें,अगर आपको ऐसी गतिविधियों का सामना करना पड़ जाये तो तुरंत अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन या साइबर सुरक्षा एजेंसी अथवा साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके सूचित करना चाहिए|अगर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल उठता नहीं है तो साइबर क्राइम की वेबसाइट पर शिकायत कर सकते हैं|

Cyber Fraud या क्राइम की शिकायत दर्ज कराने के लिए गृह मंत्रालय ने नया हेल्पलाइन नंबर 155260 जारी किया है|जिस आप अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं|

इन सावधानियों से हम साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं|इनको अपनाने से हम अपनी ऑनलाइन सुरक्षा को और मजबूत कर सकते हैं|

Cyber Fraud की घटना को साइबर अपराध की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं – http://cybercrime.gov.in

इसे भी जानें-Svamitva Scheme(स्वामित्व योजना) क्या है ?स्वामित्व योजना के लाभ और उद्देश्य क्या है?

Share This Article
Leave a Comment