SSC CGL Final Result 2024:एसएससी सीजीएल 2024 का अंतिम परिणाम घोषित,जानें कटऑफ,मेरिट लिस्ट

Daily Khabar Hindi
4 Min Read
SSC CGL Final Result
STAFF SELECTION COMMISSION

कर्मचारी चयन आयोग ने 12 मार्च को अपने ऑफिसियल वेबसाइट (https://ssc.gov.in/) पर SSC CGL Final Result 2024 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है|इस परिणाम के साथ आयोग ने श्रेणी वार कट ऑफ जारी कर दिया है|इस वर्ष एसएससी सीजीएल 2024 के लिए 18,174 उम्मीदवार चयनित हुए हैं|यह परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न विभागों,मंत्रालयों में ग्रुप “B” और “C” पदों की नौकरियों के लिए आयोजित की जाती है|आयोग नेएसएससी सीजीएल 2024 के टियर 1 की परीक्षा का आयोजन किया था,जिसका परिणाम 5 दिसम्बर 2024 को घोषित किया गया|इसके बाद आयोग ने टियर 2 का परीक्षा का आयोजन 18,19,20 जनवरी 2025 को हुआ था|

THE POST OF JR STATISTICAL OFFICER/STATISTICAL INVESTIGATOR GR.II (LIST-1)

ALL POSTS OTHER THAN J.S.O./STATISTICAL INVESTIGATOR GR.II (LIST-2)

LIST OF REJECTED/DEBARRED/CANCELLED CANDIDATES IN ROLLNO ORDER

SSC CGL Final Result 2024:एसएससी सीजीएल परीक्षा के बारें में

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा COMBINED ग्रेजुएट लेवल(CGL) परीक्षा का आयोजन तीन चरणों(टियर 1,टियर 2 और टाइपिंग) में होता है| आयोग ने SSC CGL टियर 1 परीक्षा का आयोजन 9 सितम्बर से 26 सितम्बर तक कंप्यूटर आधारित प्रारूप में हुआ था|जिसका रिजल्ट 5 दिसम्बर 2024 को जारी किया गया|एसएससी सीजीएल टियर 1 में उत्तीर्ण उम्मीदवार टियर 2 परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए|SSC CGLटियर 2 परीक्षा 18,19,20 जनवरी 2025 को आयोजित की गई|CGL टियर 2 टाइपिंग परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी 2025 को हुआ|जिसका अंतिम परिणाम 12 मार्च को जारी किया गया|

SSC CGL Final Result 2024:कैसे चेक करे Result

सबसे पहले Staff Selection Commission को ऑफिसियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं। फिर होमपेज पर ‘SSC CGL Final Result 2024’ लिंक पर क्लिक करें। रिजल्ट की पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। अपना नाम या रोल नंबर खोजें। यदि आपका नाम सूची में है, तो आप सफल उम्मीदवारों में शामिल हैं।

SSC CGL Final Result 2024:कट ऑफ

कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सीजीएल परीक्षा के परिणाम के साथ अलग-अलग श्रेणियों के कट ऑफ भी जारी कर दिया है|जो उम्मीदवार कट ऑफ से अधिक अंक प्राप्त किये हैं,वे योग्य हैं|उन्हें प्राप्त कट ऑफ अंक के अनुसार पद आवंटित किये जायेंगे|

एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के लिए श्रेणीवार कट-ऑफ अंकों की तालिका:

श्रेणीकट-ऑफ अंक
अनारक्षित (UR)322.77
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)306.28
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)300.04
अनुसूचित जाति (SC)285.45
अनुसूचित जनजाति (ST)266.50
पूर्व सैनिक (ESM)202.28
दृष्टिहीन (OH)258.66
श्रवण बाधित (HH)181.89
दृश्य विकलांग (VH)219.45
अन्य विकलांग (PwD)136.73

Declaration of Final Result of Combined Graduate Level Examination, 2024 –2025 regarding

SSC CGL Final Result 2024:अंतिम चयन प्रक्रिया

आयोग द्वारा टियर I,II,III और IV(यदि लागू हो,के अंको को ध्यान में रखकर) में प्राप्त अंको के आधार पर अंतिम मेरिट सूची तैयार कर उम्मीदवारों का पदों एवं श्रेणी वार चयन किया जाता है|चयनित उम्मीदवारों का DOCUMENTS वेरिफिकेशन किया जायेगा|उसके उपरांत उम्मीदवारों को विभिन्न चरणों में प्राप्त अंको के आधार पर श्रेणीवार पदों को आवंटित किया जायेगा|अंत में उन्हें जॉइनिंग लैटर प्रदान किया जायेगा|

ध्यान दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कोई भी प्रतीक्षा सूची जारी नही की गई है|

इसे भी जानें-नामदफा टाइगर रिज़र्व क्या है?आजकल नामदफा टाइगर रिज़र्व चर्चा में क्यों हैं?

Share This Article
Leave a Comment